Mujhko Mukti Nahin Chahiye Mp3 Download
Album: Bhoot (2024)
Artist: Priyanka Singh, Awadhesh Mishra, Manoranjan Jha
Composed By: Aman Ashlok
Lyricist By: Sahil Sultanpuri
Duration: 6:12 Minutes
Play Or Download Here
Download in Mp3 64 KBPS (3.01 MB)
Download in Mp3 128 KBPS (5.68 MB)
Download in Mp3 320 KBPS (14.38 MB)
Mujhko Mukti Nahin Chahiye Lyrics
हो ओ....हो ओ....हो ओ...
जीवन के निरंतर कालख�
....हो ओ....हो ओ....हो ओ...
जीवन के निरंतर कालखंड में
मेरे संग सदा तुमही थे बाबा
माना मृत्यु ने वरण किया है
तू भी साथ तुमही हो बाबा
जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति पांऊ
मेरी भी तो इच्छा है
लेकिन मोक्ष के बाद
हम दोनों साथ ना रह पाएंगे बाबा
बाबा, बाबा, बाबा, बाबा, बाबा....
यज्ञ का यदि परिणाम यही है
यज्ञ का यदि परिणाम यही है
ऐसी युक्ति नहीं चाहिए
मुझको मुक्ति नहीं चाहिए
बाबा मुक्ति नहीं चाहिए
मुझको मुक्ति नहीं चाहिए
बाबा मुक्ति नहीं चाहिए
आ आ आssss
मन में व्यथा रह गई बाकी
बाप का फर्ज निभा ना पाया
वचन तुम्हे रक्षा का देकर
बेटी तुम्हे बचा ना पाया
तेरी मौत से पहले तन से
प्राण मेरे क्यों निकल गए ना
काल ग्रहण लगने से पहले
चाल ये ग्रह क्यों बदल गए ना
चाल ये ग्रह क्यों बदल गए ना
रूहों के हवन कुंड में साँसे और सुलगती नहीं चाहिए
हमको मुक्ति नहीं चाहिए
हमको मुक्ति नहीं चाहिए
अकाल मृत्यु दी जिसने हमें
भगवान कौन है वो बाबा
ये तो घोर अन्याय हुआ ना
फिर भी आप क्यों मौन है बाबा
जन्म हुआ तो मरण भी होगा
विधि का यही विधान अटल है
ईश्वर भी नहीं बचे मृत्यु से
भाग्य का लेखा बहुत प्रबल है
पुनः पुनः इस जनम- मरण के चक्र से मुक्ति हमें चाहिए
हम दोनों को मुक्ति चाहिए
बिटिया हमको मुक्ति चाहिए
जन्म हुआ तो मरण भी होगा
विधि का यही विधान अटल है
ईश्वर भी नहीं बचे मृत्यु से
भाग्य का लेखा बहुत प्रबल है
पुनः पुनः इस जनम- मरण के चक्र से मुक्ति हमें चाहिए
हमको बिटिया मुक्ति चाहिए
हमको बिटिया मुक्ति चाहिए
हम दोनों को मुक्ति चाहिए
हम दोनों को मुक्ति चाहिए
आपका यदि आदेश यही है तो
बाबा मुक्ति हमें चाहिए
बाबा मुक्ति हमें चाहिए